श्री सुमति नाथ भगवान के जन्म,तप, मोक्ष,कल्याणक दिवस सेवा कर मनाया जीवों के प्रति सेवा मानवीय कर्तव्य- विरेंद्र जैन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-APR-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------- श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, और एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार गऊ सेवा मुहिम में 3176 किलो सब्जियां यथा श्री नृसिंह गोपाल गौशाला अरडका 1095 किलो, ज्ञानोदय तीर्थ नारेली गौशाला 1050 किलो, नगर निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस 800 किलो,साथ ही स्लम एरिया नागेश्वर कॉलोनी कोटड़ा, न्यू गीता कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले एक सौ से अधिक परिवार में 231 किलो से अधिक पोष्टिक सब्जियां समाज सेवी गौ भक्त लायन शिव प्रकाश सोनी, प्रवीण गुप्ता, शंकर दयाल मेडिकल,जयंत शर्मा, महेश सांखला बालाजी बिल्डर्स, हरीश शर्मा हरिभाऊ,आशीष टेलर,अनिल गदिया आकृति,इंदु टाक, विरेंद्र जैन,अभिषेक - पाटनी डवलपर्स,पुष्प लता जगदीश ऐरन,अशोक गोयल अनोखी साड़ी, मंगल चंद मित्तल, अनिल कुमार राज कुमार गर्ग,उषा हनुमान दयाल बंसल, व गुप्त सहयोगी के सहयोग से उपलब्ध कराई।
राजेंद्र पाटनी,उमंग सचिव राजेंद्र कुमार ठाड़ा के संयोजन में निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल,अशोक टाक,सोनू नागेश्वर कॉलोनी, पुनीत टाक,जाय अग्रवाल,सभी ने सेवाएं देते हुए आत्म संतुष्टि प्राप्त की। आज 5 वें तीर्थंकर देवाधिदेव श्री 1008 सुमति सुमति नाथ भगवान का जन्म,तप, मोक्ष,कल्याणक दिवस गौ सेवा कर मनाया इस दौरान वीरेंद्र जैन ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली गौशाला प्रभारी ने कहा की अहिंसा परमों धर्म के सिंद्धतों पर चलते हुए इस भीषण गर्मी कोविड 19 महामारी के समय हम किसी भी जीव पर निस्वार्थ दया भाव रखकर सेवा करते है तो किसी भी अदृश्य रूप में लाभ अवश्य मिलता है यह हमारा मानवीय कर्तव्य भी है।
संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, गौशाला अध्यक्ष,समिति,संस्था,सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया, महंत शिवरतन शरण महाराज ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए सभी गौ भक्तों के दीर्घायु ,स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। सेवा कार्यों की इसी मुहिम में आज शनिवार पुष्कर आदि गौशाला, जनाना रोड, व अन्य गौशालाओं में प्रातः 9.30 बजे सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment