संकट की इस घड़ी से हम सब मिलकर निपटने को तत्पर-कर्णावट

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-APR-2021 || अजमेर || वैश्विक महामारी कोरोना ने एक बार पुनःअपना विकराल रूप दिखाते हुए पूरी दुनिया को विशेषकर भारतवर्ष को अपनी चपेट में ले रखा है। अजमेर जिले में भी लगभग छह सौ व्यक्ति प्रतिदिन इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में प्रतिदिन अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में वे अपने घर से परिजनों के साथ इलाज के लिए आते हैं ऐसे में हमारा दायित्व हैं कि हम उनकी कोई भी सेवा जो सम्भव हो करें। इसी कड़ी में जैन सोशल ग्रुप क्लासिक द्वारा प्रतिदिन निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है, जिससे सैंकड़ों व्यक्तियों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके रिश्तेदार शामिल हैं। कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि प्रतिदिन ग्रुप के सदस्यों के अलावा अजमेर ही नहीं बल्कि अजमेर के बाहर रहने वाले समाजसेवियों द्वारा सहयोग मिल रहा है। लायन कर्णावट ने बताया कि आज की सेवा में नवविवाहित दंपति ने अपने दाम्पत्य जीवन की शरुआत सेवा कार्य से की जिसमे श्रीमान सुनील-सुनीता सेठी के पुत्र पुत्रवधु रोहन सलोनी सेठी के विवाह के उपलक्ष में 256 व्यक्तियों की निःशुल्क भोजन व्यवस्था अस्पताल परिसर पर की गई! जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के अध्यक्ष नरेश नाहर ने सेठी परिवार के सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए नव विवाहित दंपती रोहन और सलोनी सेठी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में संस्थापक अध्यक्ष एवं संयोजक मुकेश मोंटू कर्णावट ने आमजन से अपील की कि कोई भी व्यक्ति इस पुण्य कार्य मे सहयोग करना चाहता तो ग्रुप के सदस्यो से संपर्क कर सकता है। मुकेश कर्णावट कार्यक्रम संयोजक 9414002779

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत