जिला कलक्टर ने किया जेएलएन अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण,ऑक्सीजन की सप्लाई एवं स्टोरेज के दिए निर्देश,650 बैड की होगी कोरोना वार्ड की क्षमता
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-APR-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के कोविड वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में ऑक्सीजन बैड की क्षमता को 100 बैड बढाने के निर्देश दिए। अब वार्ड में 650 बैड हो जाएंगे। इसी तरह अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई व स्टोरेज को भी सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित आज प्रातः जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोरोना वार्ड में निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वार्ड में विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए वार्ड में 100 बैड बढाए जाए। इस वृद्धि के बाद कोविड वार्ड में 650 बैड की क्षमता हो जाएगी। उन्होंने मरीजों को दिए जा रहे उपचार आदि की जानकारी ली।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं ऑक्सीजन का स्टोरेज व्यवस्था को पूरी तरह सुचारू रखा जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए कोविड वार्ड में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएं। भर्ती मरीजों के परिजन सीमित समय के लिए पीपीई किट पहनकर वार्ड में मिल पाएंगे। इसी तरह अन्य सभी नियमों का भी कड़ाई से पालन हो।
जिला कलक्टर ने कहा कि वार्डों में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों के मिलने का समय निश्चित किया जाए। प्रत्येक वार्ड के बाहर गार्ड की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहेगी। जिला कलक्टर ने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं, रेमेडिसीविर व अन्य इंजेक्शन व अन्य संसाधनों की भी जानकारी ली। उन्होंने कोरोना संदिग्ध, पोस्ट कोविड और पोजीटिव मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर्स भी तैयार रखे जाएं। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment