40 वर्षीय देवेंद्र कुमार नारनोलिया का निधन,उठावना 2 मई को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-APR-2021 || अजमेर || गुजरात के पाटन में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत देवेंद्र कुमार नारनोलिया पुत्र श्री जय नारायण नारनोलिया का दिनांक 29 अप्रैल 2021 को 40 वर्ष की उम्र में कोरोना से ग्रसित होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया । जिन्हें 30 अप्रैल 21 शुक्रवार को पहाड़ गंज स्थित शमशान घाट पर पंच तत्वो में विलीन किया गया । उनके तीये की बैठक दिनांक 2 मई 2021 को निवास स्थान A 65 माधव कॉलोनी जे पी नगर, नाका मदार अजमेर मे रखी गई है जो कि आगमन प्रस्थान के रूप में की जाएगी । देवेंद्र कुमार पिछले 10 दिनो से जे एल एन अस्पताल के गैस्टो कोविड वार्ड में भर्ती थे । । पयाम ए राजस्थान दिव्गन्त आत्मा को श्रद्धांजली प्रदान करता है ।शोकाकुल :- जय नारायण नारनोलिया सहित समस्त नारनोलिया परिवार ।।।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी