सांसद चौधरी ने लगवाई कोरोना की दूसरी डोज टीकाकरण के तीसरे चरण में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के साथियों को नंबर आने पर वैक्सीन लगाने का किया आह्नन।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-APR-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------कोरोना की रफ्तार को रोकने की दिशा में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी भी आगे आए है। उन्होंने राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल पहुंचकर कोरोना की दूसरी डोज की वेक्सीन लगवाई। इस दौरान सभापति दिनेश सिंह राठौड़ उपसभापति मनोहर तारानी मंडल अध्यक्ष जयराम मालाकार पूर्व मंडल अध्यक्ष किशन गोपाल दरगढ़ पूर्व पार्षद पंकज पहाड़िया, गणेश कुमार प्रजापति,सूर्यप्रकाश शर्मा सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी पात्र जनों को कोरोना वैक्सीन अवश्य लगानी चाहिए। साथ ही जिन ने प्रथम डोज लगवा ली है वह अवश्य दूसरी डोज लगवाए। साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 1 मई से सभी 18 साल से बड़ो को नियमानुसार वैक्सीन लगवाने हेतु उनका रजिस्ट्रेशन करवाए। एव उपस्थित स्टाफ एव डॉ जनो को अस्पताल में उपलब्ध वेंटिलेटर के अधिकाधिक उपयोग में लेने एव कोरोना मरीजो को समुचित चिकित्सा सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु निर्दिषित किया। और सभी चिकित्सा कर्मियों को इस कोरोना काल में सराहनीय कार्य हेतु धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment