क्षेत्रीय सलाहकार समिति की तृतीय बैठक संपन्न श्रेष्ठ कार्यो से संभाग में अव्वल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAR-2021 || अजमेर || लायंस क्लब संभाग 9 की क्षेत्र प्रथम की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की तृतीय बैठक मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी तथा प्रांतीय सभापति रिटेंशन लायन राम किशोर गर्ग के आतिथ्य में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता लायन अरुणा माथुर ने की । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्षेत्र प्रथम के अधीनस्थ लायंस क्लब अजमेर, पृथ्वीराज, शौर्य के पदाधिकारियों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग में लायन कमलेश ईनानी, लायन अशोक जैन, लायन लीना विश्वा , लायन गजेंद्र पंचोली , लायन त्रिलोक गोयल, लायन शैलेश बंसल , लायन ममता विश्नोई, लायन जागृति केवलरामनी ने अपने अपने क्लब की सेवा कार्यो व गतिविधियों से सदन को अवगत कराया । साथ ही भावी योजनाओं की जानकारी दी । बैठक में जोन एडवाइजर लायन अजय जैन एवं प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेंद्र गांधी , लायन अंशु बंसल, महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी तथा डॉ पी के शर्मा ने भी विचार रखे । मुख्य अतिथि ने सभी क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें श्रेष्ठ बताया । सदस्यों के मातृत्व भाव व कार्यशैली पर विश्वास व्यक्त किया । प्रांतीय सभापति लायन रामकिशोर गर्ग ने सदस्यों को जोड़ने व उनके ठहराव पर बल दिया गया ।प्रथम जोन के सभी क्लबों को उत्तम बताते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष को बधाई दी । अंत मे क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी