पुण्यतिथि पर गौशाला व वृद्धाश्रम में 1 सब्जियां, फल व भोजन आदि भेंट कर सेवाकार्य किया गौसेवा करने से बुद्धि दिव्य होती है-मंगल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं तथा 14 अप्रैल से प्रारंभ किये गए गौशाला में प्रतिदिन कम से कम एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण का कार्यक्रम समाजबंधुओं व गौभक्तों के सहयोग से नियमित रूप से जारी है। अग्रवाल/ वैश्य समाजबंधु व गौभक्त समाजसेवी अपने परिवार में किसी सदस्य के जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ या अन्य खुशी के अवसर अथवा अपने पूर्वजों की स्मृति में गौशाला व कबूतरशाला में सेवाकार्य करते रहते हैं। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 3 मार्च बुधवार फाल्गुन मास कृष्णपक्ष पंचमी पर अग्रवाल समाज अजमेर के समाजसेवी स्व. श्री नन्दकिशोर जी जिन्दल की पुण्यतिथि पर उनके परिवारजन महाराणा प्रताप नगर निवासी श्रीमती प्रतिमा जिन्दल, श्री विष्णु गुप्ता, श्रीमती निधि गुप्ता व देवांश गुप्ता ने सेवाकार्य करते हुए श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौमाताओं को लगभग 700 किलो ताजी पौष्टिक सब्जियां, 50 किलो नारंगी अपने हाथों से खिलाई। सेवा कार्य की इसी कड़ी में जिन्दल व गुप्ता परिवार ने हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों को दोपहर का भोजन, मिष्ठान व फल अर्पित किये। इसी प्रकार अग्रवाल समाज के समाजसेवी गौभक्त परिवार ने भी आज सेवाकार्य कर श्री सीता गौशाला, आशागंज में एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पित किया। इस अवसर पर श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मंगल व उपाध्यक्ष श्री गिरधारीलाल मंगल ने कहा कि जिस प्रांगण में गौमाता के छींटे पड़ते हैं वहां रोगों का प्रवेश नही होता। देशी गायों का दूध पीने से बुद्धि तेज होती है लेकिन गौसेवा करने से बुद्धि दिव्य होती है अतः हम सभी को गौसेवा कार्य में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज व श्री सीता गौशाला अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़, बाटा, कुट्टी तथा कबूतरों के लिए मक्की व ज्वारदाना एवं वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं व गौभक्तों से गौमाताओं की सेवाकार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया है। शैलेन्द्र अग्रवाल "पूर्व पार्षद" अध्यक्ष, अग्रवाल समाज अजमेर 9414280962,7891884488

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत