आस्था की सेवा से एक सो दस मजदूर लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा रूपनगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले एक सो दस दिहाड़ी मजदूरों को व उनके परिवार के बच्चो को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से नए वस्त्र व आने वाली सर्द ऋतु हेतु स्वेटर्स भेंट किये गए
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उदयपुर निवासी एमजेएफ लायन संजय जी भंडारी के द्वारा आओ चले गावो की ओर व रूलर डेवलोपमेन्ट के अंतर्गत क्लब ग्रामीण क्षेत्रो में सेवा भिजवा रहा हैं
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने सेवा सहयोगियों व वितरण कार्य के सहयोगी लायन सुधीर मूंदड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment