#AJMER_NEWS ललिता दवे की पुण्यतिथि पर होंगे अनेक सेवा कार्य
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-SEP-2020
|| अजमेर || लॉयनेस क्लब की मल्टीपल कौंसिल की पूर्व अध्यक्ष लायन ललिता दवे की तृतिया पुण्य तिथि के अवसर पर रविवार को शहर के विभिन्न लायंस क्लब्स द्वारा अनेक सेवा कार्य किये जायेंगे । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि श्रीमती दवे लायंस के प्रति हमेशा समर्पित रही । पीड़ित मानव के सेवा के लिए हर वक्त तैयार रहती थी । बालिका शिक्षा के लिए किए गए उनके कार्यो को आज भी याद किया जाता है । जिसको लेकर मल्टीपल तक उनकी सेवा की मूरत की छवि बनी रही । कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे ने बताया कि उनकी पुण्यतिथि पर लोहागल रोड स्थित अपनाघर में रहवासियो को भोजन, कांजी हाउस में गायो को चारा, बालिका शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, उद्यान में बैठने के लिए बेंचे लगाना, पुष्कर में पौधरोपण जैसे सेवा कार्य विभिन्न क्लब्स द्वारा उनकी स्मृति में किये जायेंगे ।
Comments
Post a Comment