#AJMER_NEWS वर्द्धाश्रम में रहवासियों की जानी कुशलक्षेम
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JULY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना में लोक डाउन के दौरान अलग थलग रहे वृद्धजनों की सुध ली ।प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि केशवनगर, वैशालीनगर स्थित साहिल वर्द्धाश्रम में लायन रीना श्रीवास्तव द्वारा सभी को भोजन कराया गया । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि इस दौरान उनके स्वास्थ्य आ कुशलता के बारे में बातचीत की । जिससे उन्हें अपनत्व की भावना जगी । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि वर्द्धाश्रम के रहवासियों को रोजमर्रा काम आने वाली चीजें, बिस्कुट, फल फ्रूट भी दिए गए । सोशल डिस्टेंसी का ध्यान रखते हुए सेवा कार्य किया गया । सभी को मास्क वितरित किये गए ।लायंस क्लब शौर्या की सदस्य लायन रीना श्रीवास्तव द्वारा साहिल वृद्ध आश्रम में वहां के 15 रहवासियों को अल्पाहार करवाया गया। इस मौके पर जागृति केवलरामानी, सुनीता शर्मा ,राजकुमारी पांडे मौजूद रही। अंत मे संचालिका ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment