#AJMER_NEWS शौर्य ने मनाया सावन उत्सव खेले मनोरंजक खेल, खाये झूला
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JULY-2020
|| अजमेर || लायन क्लब अजमेर शौर्य द्वारा पारम्परिक सावन उत्सव मनाते हुए सावन के झूले खाये । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम उत्सव व त्योहार के तहत पंचशील स्थित जुबली हिल्स गार्डन में क्लब सदस्यो ने लहरिया पहन कर उत्साह व उमंग के साथ सावन उत्सव मनाया । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि मानसून का स्वागत करते हुए सावन के गीत, सावन अंताक्षरी, सावन थीम के मनोरंजक खेल आदि आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर पेडों पर रस्सी के झूले बांध कर फूल पत्तियों से सजाया गया और सभी ने झूला झूल कर सावन के आनंद लिए । इस अवसर पर लायन जागृति केवलरामानी , लायन सीमा शर्मा, लायन नयनासिंह, लायन सुशीला राठौर, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन राजकुमारी पांडे , लायन सुनीता शर्मा , लायन अंशु बंसल आदि सदस्य ने सोशल डिस्टेंसी का ध्यान रखते हुए उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment