#AJMER_NEWS मीराँ जयंती 21 को मनाई जाएगी ऑनलाइन एकल गायन व नृत्य प्रतियोगिता
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JULY-2020
|| अजमेर || विजयवर्गीय समाज की आराध्य माँ मीरा की जयंती 21 जनवरी को श्रद्धा, भक्ति एवम हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी । विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर ऑनलाइन एकल गायन एवम एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमे समाज की हर उम्र की महिलाएँ भाग ले सकेगी । प्रदेश सचिव शारदा विजय ने बताया कि मीरां के रचित काव्य, पद, भजन गा सकती है । साथ ही ऐसे गीत भी गाये जा सकेंगे जिनमें माँ मीरा का श्रीकृष्ण के प्रति अनुराग, प्रेम और समपर्ण का भक्ति भाव प्रदर्शित हो । सांस्कृतिक सचिव अमिता वोहरा विजय ने बताया कि कृष्ण के भजन, गीत, फिल्मी गीत पर नृत्य की एकल प्रस्तुति भी मोबाइल नं. 7665705517 पर 17 जुलाई तक भेजी जा सकती है । निर्णायक मंडल द्वारा घोषित प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम , द्वितीय, तृतीय एवम 2 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे ।
Comments
Post a Comment