#AJMER_NEWS लायंस क्लब अजमेर आस्था की नवगठित टीम का पदस्थापना समारोह साआनन्द सम्पन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JULY-2020 || अजमेर || लायनेस्टीक वर्ष 2020.-21 लायंस क्लब अजमेर आस्था की नवगठित टीम का आज विशेष सभा (साधारण सभा) के अंतेगत वर्चुअल पद स्थापना समारोह संस्कार सी से स्कूल हाथीभाटा पर पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे साहेब के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर पूर्वप्रांतपाल लायन दवे ने अध्यक्ष लायन संदीप गोयल, सचिव लायन रूपेश राठी कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी सहित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को उनके कर्तव्यों की जानकारी देते हुवे शपथ दिलाई गई इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सभा प्रारम्भ की घोषणा की व लायंस संस्थापक सर मेलविन जोन्स के व मा सरस्वती के छाया चित्र पर मालार्पण कर दीप प्रज्जलवित किया गया लायन प्रियंका विजयवर्गीय ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की इस अवसर विश्व शांति हेतु व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए मोन प्रार्थना की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि व पद स्थापना अधिकारी पूर्वप्रांतपाल लायन ओ एल दवे,विशिष्ठ अतिथि संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी व डिस्ट्रिक्ट कोर कमेटी के सदस्य लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय का माल्यार्पण कर स्वागत कराने के पश्चात क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सभी आगंतुकों का शब्दो द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर पूर्वप्रान्तपाल लायन ओ एल दवे ने विगत वर्ष में क्लब द्वारा किये गए अभूतपूर्व जीवदया व पीड़ित मानव सेवाकार्यो के लिए क्लब सदस्य लायन स्नेहलता शर्मा,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन मुकेश कर्णावट,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा,लायन सुनीता वर्मा,लायनअनिलकुमार छाजेड,लायन अनिलकुमार चौरड़िया,लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय,लायन प्रियंका विजयवर्गीय, लायन प्रियंका गोयल आदि को लायंस पिन देकर सम्मानित किया इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन द्वारा रिकार्ड सेवाकार्य के माध्यम से लायंस छवि निर्माण हेतु इंटरनेशनल सर्टिफिकेट व इंटरनेशनल पिन देकर प्रशंसा की लायन ओ एल दवे ने उन्हें भी लायंस पिन भेंट करके आगामी वर्ष में अच्छे कार्य करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर नव पदस्थापित अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने आगामी वर्ष की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व कोर कमेटी के सदस्य जी एम टी कॉर्डिनेटर लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय ने सदन में अपने विचार रखें अंत मे क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया इसी समय उदयपुर से ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह प्रान्तपाल लायन संजय जी भंडारी उदयपुर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 2 के साथ किया गया जिसमे प्रांत के अधिकांश क्लब्स की तरह लायंस क्लब अजमेर आस्था ने भी भाग लिया व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साहब के निर्देशानुसार वर्चुअल पदस्थापना समारोह में भाग लिया कार्यक्रम के संयोजक लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि सभी कार्यक्रम सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर किया गया इस अवसर पर लायन सुरेंद्र मेहता,लायन सुभाष घोषाल,लायन दिनेश शर्मा,लायंस क्लब नारीशक्ति की अध्यक्ष लायन मंजुला जैन,लायन विष्णुप्रकाश पारीक,लायन अनिल धनोपिया,लायन आशा राठी सहित अन्य लायन साथी उपस्थित रहे लायन संदीप गोयल अध्यक्ष लायन रुपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment