#AJMER_NEWS जरूरतमंद को राशन सामग्री प्रदान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-JULY-2020
|| अजमेर || लायन क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा जरूरतमन्द व्यक्ति को राशन सामग्री देकर सेवा कार्य किया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लोकडाउन के कारण बेरोजगारी से इस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कमजोर थी । क्लब सदस्य लायन सी के पटेल के सहयोग से घर गृहस्थी में काम आने वाली रसद व जरूरत की सामग्री दी गई । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन अमितप्रभा शुक्ला, कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप बंसल ,लायन सी के पटेल उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment