#AJMER_NEWS छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़े - विश्नोई आंगनवाड़ी केंद्र में शौर्य का सेवा कार्य
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JULY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा छोटे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवम उनको पढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सेवा कार्य किये गए । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि मेयोलिंक रोड , राबड़िया मोहल्ला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर लायन अभिलाषा विश्नोई की ओर से भीषण गर्मी में शुद्ध एवम ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए दो केम्पेर्स प्रदान किये गए । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई की ओर से सभी बच्चो को अल्पाहार कराया गया एवम उनकी होंसला अफजाई करते हुए उपहार दिए । उनके साथ शिक्षाप्रद एवम मनोरंजक गेम्स खेले एवम पुरस्कृत किया । इस अवसर पर अभिलाषा विश्नोई ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षित करना हम सब का कर्तव्य है । उन्होंने उपस्थित क्षेत्रवासियो से कहा आपके आसपास या नजदीकी में कोई भी बच्चा हो उन्हें शिक्षित बनाने के लिए केंद्र में लाये ताकि उसका रुझान बने । अंत मे आंगनवाड़ी केंद्र की संचालिका ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसी का ध्यान रखते हुए अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे । सभी उपस्थितजनों को मास्क वितरित किये गए ।
Comments
Post a Comment