#AJMER_NEWS छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़े - विश्नोई आंगनवाड़ी केंद्र में शौर्य का सेवा कार्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JULY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा छोटे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवम उनको पढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सेवा कार्य किये गए । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि मेयोलिंक रोड , राबड़िया मोहल्ला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर लायन अभिलाषा विश्नोई की ओर से भीषण गर्मी में शुद्ध एवम ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए दो केम्पेर्स प्रदान किये गए । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई की ओर से सभी बच्चो को अल्पाहार कराया गया एवम उनकी होंसला अफजाई करते हुए उपहार दिए । उनके साथ शिक्षाप्रद एवम मनोरंजक गेम्स खेले एवम पुरस्कृत किया । इस अवसर पर अभिलाषा विश्नोई ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षित करना हम सब का कर्तव्य है । उन्होंने उपस्थित क्षेत्रवासियो से कहा आपके आसपास या नजदीकी में कोई भी बच्चा हो उन्हें शिक्षित बनाने के लिए केंद्र में लाये ताकि उसका रुझान बने । अंत मे आंगनवाड़ी केंद्र की संचालिका ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसी का ध्यान रखते हुए अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे । सभी उपस्थितजनों को मास्क वितरित किये गए ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी