#AJMER_NEWS 300 अशक्त गऊमाताओ को हराचारा अर्पित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-JULY-2020 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज सोमवती अमावस्या के दिन
नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की तीन सौ से अधिक अशक्त गऊमाताओं को क्लब उपाध्यक्ष लायन नीलेश अग्रवाल के सहयोग से हराचारा अर्पित किया गया
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि भीषण गर्मी व वर्षा की कमी को देखते हुवे क्लब सदस्यो का सहयोग लेते हुवे अजमेर की विभिन्न गऊशालाओं में हराचारा भेजा जा रहा है
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने सेवा सहयोगी लायन साथी के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि यह सेवा आगे भी जारी रखी जायेगी
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment