||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JUNE-2024 || अजमेर || क़ुरैश समाज की अखिल भारतीय व रजिस्टर्ड संस्था क़ुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय कौर कमेटी सदस्य व राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने सोमवार को जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगो से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है। क़ुरैशी ने मुख्यमंत्री के नाम भेजे ज्ञापन में बताया कि सूरसागर क्षेत्र में वर्षों से छोटी छोटी बातों में दंगे आम बात हो गई है। जिससे यहां के लोगो का जिना मुहाल हो गया है। सूरसागर में हमेशा के लिये शान्ति बहाल करने की मांग की गई है। ज्ञापन में क़ुरैशी समाज के मोहम्मद यूसुफ, मजहर क़ुरैशी ,फैसल भाटी,रऊफ कटारिया, अय्यूब जमावत, इफ्तिखार गौरी, सज्जाद, अली सांखला व बड़ी संख्या में क़ुरैश समाज के लोग मौजूद रहे ।।।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-DEC-2024 || अजमेर || अजमेर में जिला बार एसोसिएशन के 13 दिसंबर को संपन्न हुए चुनाव में नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने आज पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक रावत को कार्यभार ग्रहण करवाया व निवर्तमान सचिव राजेश यादव ने नव नियुक्त सचिव दीपक गुप्ता को अपना कार्य भार सौंपा। इससे पूर्व नव नियुक्त कार्यकारिणी ने सभी अधिवक्ताओं के पास जाकर उनका आभार व्यक्त किया और उनका मुंह मीठा करवाकर उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक रावत ने कहा कि हमारी अजमेर बार का गौरव पूर्ण इतिहास रहा है हमारा ध्येय भी इस बार के गौरव को लगातार बढ़ते रहेना रहेगा, अधिवक्ताओं का सम्मान हमारी प्राथमिकता रहेगी, साथ ही नए कोर्ट में अधिवक्ताओं के चैंबर्स को बढ़ाने के लिए हमें सरकार व प्रशासन में जिस भी बात करनी होगी हम करेंगे, हम वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन व युवा जोश व एक जुटता के साथ मजबूत कार्य करेंगे । वहीं सचिव दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 दिसंबर को कार्यक...
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-AUG-2024 || अजमेर || वर्तमान जीवन शैली एवं खान पान को लेकर बढ़रहे हड्डी एवं जोड़ रोगों पर सीनियर सिटीजन सोसाइटी अजमेर एवं HCG अस्पताल के संयुक्त आयोजन में " संपर्क, संवाद एवं सलाह " पर एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को आयोजित की गयी।इस अवसर पर HCG अस्पताल के चिकित्सकों ने 40 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच कर परामर्श भी दिया। HCG अस्पताल के रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग,स्पोर्ट्स इन्जरी व अर्थोस्कोपिक के निदेशक डॉ. प्रियांक गुप्ता ने कहा कि आरामदायक जीवन शैली नें हमें आलसी बना दिया है।यदि हम हर आधे घंटे में उठ कर अपना स्थान बदलें, थोड़े हाथ पैर चलालें तो जीवनभर आपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। कार्यशाला के दौरान डॉ. प्रियांक ने अपने 2 पुराने ऑपरेटेड मरीजों को मंच पर चल कर और दौड़ा कर भी दिखाया। मरीजों नें कहा कि आपरेशन के बाद वे बहुत ही क्वालिटी जीवन जी रहे हैं । HCG अस्पताल के सीनियर फिसियोथेरपिस्ट डॉ. विशाल भट्ट ने भी मरीज़ों से चर्चा करी व विशेष व्यायाम भी बताये।। ईश वंदना से मीटिंग प्रारम्भ हुई।प्रेरणा गौड़ ने डॉ. प्रियांक का परिचय दिया।सीनियर सिटीजन क...
Comments
Post a Comment