#AJMER_NEWS वॉशेबल फ़ेसमास्क,अमृतधारा व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु पिल्स का वितरण कर किया आमजन को जागरूक

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JUN-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा  श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति एवम प्राज्ञ सेवा समिति के सहयोग से लोहागल रोड़,रेम्बुल रोड़, ओमनगर,
अमरबाज़ार,जवाहर नगर व शास्त्रीनगर आदि क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे व्यक्तियों को सेवाभारती स्वयंसेवकों का साथ लेते हुवे एक सो पचास व्यक्तियों को फ़ेसमास्क भेंट किये जिन्हें इसकी आवश्यकता थी साथ ही इन क्षेत्रों  के रहवासियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए डॉक्टर गोपीकिशन शर्मा के निर्देशन में निर्मित होमियोपैथिक पिल्स की दो सौ शीशिया व अमृतधारा की सो शीशियां भेंट की
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के संयोजन में व समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिती अजमेर की सदस्याओ व प्रज्ञा सेवा समिति के  गुमान मल जैन, उमरावमल जी बोहरा,पदम चंद जैन के सहयोग से यह सेवा
 सेवाभारती के महानगर  सेवाप्रमुख श्री भगवानसिंह जी हाड़ा, माधव शाखा कार्यवाहक गिरधारीलाल जी व महेंद्र टी स्टाल के अशोक कुमार सहित अन्य स्वयं सेवकों ने वितरण कार्य मे सेवा दी
 क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि प्रशासन ने लोक डाउन में कुछ छूट दी है इस कारण बाजारों में कुछ भीड़ बढ़ गई हैं ऐसे में आमजन को संक्रमण से बचाना सामाजिक संस्थाओं का लगातार प्रयास है कि वो जरूरतमन्दों की सेवा में आगे आये
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी