#AJMER_NEWS सेवा के जरिये बढ़ाएंगे पहचान - भण्डारी डिस्ट्रिक्ट में पहली बार ऑनलाइन प्री केबिनेट मीटिंग सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JUNE-2020  || अजमेर  ||  लायंस क्लब इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 के वर्ष 2020-21 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन संजय भण्डारी ने कहा कि एक जुलाई से प्रारम्भ होने वाले नये सत्र में प्रान्त के करीब साढ़े छः हजार लायन साथियों के माध्यम से सेवा के जरिये जरूरतमंदो तक पंहुचने का प्रयास किया जायेगा , साथ ही लायंस की पहचान सेवा की छवि के रूप में आगे बढ़ाएंगे । श्री भंडारी लाइनेस्टिक वर्ष 2020-21 की प्रथम प्रांतीय प्री केबिनेट मीटिंग में वर्ष पर्यन्त आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बोल रहे थे। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट की थीम मुस्कराहट के साथ सेवा का लोगो जारी किया गया एवं थीम सोंग को लाॅन्च किया।
प्रान्तीय सचिव एमजेएफ लायन श्याम नागौरी ने इस अवसर पर लायंस क्लबों द्वारा सेवा कार्यो में दी जाने वाली परफोर्मेन्स के बारें में बताया। इस अवसर उन्होंने लायंस संगठन के बारें में विस्तार से जानकारी दी। 
मल्टीपल कोन्सिल चेयरमैन अविनाश शर्मा ने अपने  के समय लायन साथियों से  अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि टास्क कभी बड़ा नही होता जब तक हम उसे पूरा करने के लिये मन से जुड़ न जायें। डिस्ट्रिक्ट क्लब कोन्टेस्ट कमेटी के चैयरमैन लायन पारस हिंगड़ ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट के सभी लायंस क्लबों के बीच सेवा को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिये ताकि जरूरतमंदो तक सही रूप में सेवा पंहुचायी जा सकें।  लियो क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष लायन अभिषेक बाबेल ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट के सभी लियों क्लबों में 10-10 लियो सदस्य बनाने के प्रयास किये जायेंगे। ताकि युवाओं को जोड़ा जा सके ।
लायंस डिस्ट्रिक्ट 323 जी-1 के पूर्व प्रान्तपाल लायन जवाहर बियानी ने कहा कि जीवन में बदलाव आवश्यक है। यदि आपने बदलाव नहीं किये तो समय आपको बदल देगा। उप प्रांतपाल प्रथम लायन सुधीर गोयल ने कहा कि सदस्यता वृद्धि व विकास दोनों एक-दूसरे के पूरक है। इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट मे 500 पुरूष, 250 महिला एवं 200 युवा को लायंस से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। लायंस क्लब इन्टरनेशनल के निदेशक  (एंडोरसी) लायन वी के लाडिया ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले तीन माह में लाॅक डाउन के तहत लायंस क्लबों द्वारा किये गये कार्यो ने जनता के बीच लायंस की पहचान में वृद्धि की है। साथ ही कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर लायंस की विशिष्ट छवि बनाई । पूर्व प्रान्तपाल डाॅ. डी.एस.चौधरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में जन्म के साथ ही लीडर का गुण होता है । नेतृत्व और सीखना दोनों एक दूसरें के पूरक है।  
डिस्ट्रिक्ट 323 के पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमैन लायन द्वारका जालान ने कहा कि समय प्रबन्धन गागर में सागर होता है। समय का सदुपयोग ही समय प्रबन्धन होता है। बैठक को पूर्व प्रांतपाल लायन बी.वी.माहेश्वरी, पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमैन लायन अरविन्द चतुर, पूर्व प्रांतपाल सुरेश गोयल ने भी संबोधित किया। प्रारम्भ में कैबिनेट सचिव प्रशासन लायन डॉ सुषमा जोशी ने ध्वज वंदना की । अंत में केबिनेट सचिव मुख्यालय लायन जितेन्द्र सिसोदिया ने आभार ज्ञापित किया


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी