#AJMER_NEWS रसद कार्यालय को कूलर भेंट कर दिल को शीतलता का अनुभव हुआ - पालीवाल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JUNE-2020 || अजमेर ||
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए ज़िला रसद कार्यालय के विभाग में उपयोग हेतु समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सौजन्य से कूलर भेंट किया गया। इस अवसर पर लॉयन राकेश पालीवाल ने कहा कि इस सेवा कार्य को करके ह्रदय को शीतलता का अनुभव हुआ है। क्लब के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने ज़िला रसद विभाग के ई ओ नीरज जी जैन को यह कूलर विभाग के उपयोग हेतु भेंट करते हुवे बताया कि इस समय विभाग द्वारा अजमेर जिले के जरूरतमन्दों के लिए राशन वितरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है व विभाग के सभी को इस सुविधा से कार्य करने में सुविधा रहेगी
ई ओ नीरज जी जैन ने क्लब सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment