#AJMER_NEWS परिंदों की सुरक्षा के लिए परिंडा अहम -श्रीमती कमला देवी खटोड़

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JUN-2020
|| अजमेर || सेव-बर्ड कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज फाईसागर रोड पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से  परिंडो का वितरण किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन की मातुश्री श्रीमती कमलादेवी खटोड़ ने कहा कि हमे परिंदो की सुरक्षा के सभी प्रयास जारी रखने है जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल साहू के नेतृत्व में नागफानी,सोनीनगर,प्रेमनगर, विकास कॉलोनी,टीचर्स कॉलोनी,नरसिंग पूरा आदि क्षेत्र के निवासियों को परिंडे भेंट कर परिंदों की सुरक्षा करने हेतु इनमें शुद्ध पानी  भरवाकर घर की छत व बालकनी आदि पर रखने के लिए तैयार किया। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि हर वर्ष ग्रीष्मऋतु में क्लब द्वारा यह नियमित सेवा अजमेर सहित अजमेर के अंचल में दी जा रही है।
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड़ ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि कल जीवदया के लिए दी जाने वाली सेवा अजयसर रोड़ पर दी जाएगी।
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी