#AJMER_NEWS कोरोना जन जागरूकता रथ 30 को आमजन को करेंगे जागरूक


||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-JUNE-2020
|| अजमेर || कोरोना महामारी का सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार स्वयसेवी संस्थाएं भी आमजन को जागरूकता का संदेश देगी । लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इसी क्रम में 30 जून को लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा जनजागरूकता रथ निकाला जाएगा । जिसमे प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी उपायों को जीवन में अपनाने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया जाएगा ।  कार्यक्रम संयोजक लायन राजेश जादम ने बताया कि कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए रथ में लगे बेनर, पोस्टर, माइक के माध्यम से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत किया जाएगा । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली के अनुसार लॉकडाउन में लगातार छूट के बाद आरम्भ हुई व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों के कारण संक्रमण का खतरा बढ रहा है। इसलिए नागरिकों को कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतते हुए बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा । रथ शहर के विभिन्न इलाकों, व्यावसायिक स्थानों, रहवासी कॉलोनियों, अन्य स्थानों पर जाएगा । सजे धजे रथ को जिला प्रशासन के आला अधिकारी एक सादे समारोह में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी