#AJMER_NEWS जीवों की रक्षा में संलग्न जीवन ही वास्तविक मानव जीवन है - मधु पाटनी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JUNE-2020
|| अजमेर ||  श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की पालबिछला इकाई द्वारा जैन तीर्थक्षेत्र नारेली स्थित ज्ञानोदय गऊशाला की गऊमाताओं को हराचारा अर्पित करते हुए युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि प्रभु ने एक मानव जीवन ही ऐसा दिया है जो जीवों की रक्षा करता है।  जीवों की रक्षा में संलग्न जीवन ही वास्तविक मानव जीवन है। जीव सेवा की इस कड़ी में भीषण गर्मी को देखते हुए संमिति की सदस्याओं के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौमाताओं के लिए हराचारा भिजवाया जा रहा है।
महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला व मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि पालबिछला इकाई की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल के तीन वर्षीय पौत्र अथर्व पुत्र श्रीमती नेहा- श्री मोहित पालीवाल के जन्मदिन के उपलक्ष में आज ज्ञानोदय गौशाला में 920 गोवंश के लिए हराचारा भिजवाया गया। श्री दिगम्बर जैन महासंमिति युवामहिला संभाग की मंत्री सोनिका भैसा ने पालीवाल परिवार के सेवाभाव के प्रति आभार व्यक्त किया। 
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी