#AJMER_NEWS गरीब नवाज सूफी मिशन सोसाइटी अजमेर की ओर से आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा गया ।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JUNE-2020
|| अजमेर || गरीब नवाज सूफी मिशन सोसाइटी अजमेर की ओर से आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में ख्वाजा गरीब नवाज पर न्यूज़ 18 के एंकर अनीष देवगन द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ठोस कानूनी कार्यवाही किए जाने एवं सभी धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पत्रकार के पत्रकारिता पर प्रतिबंध लगाए जाने के संदर्भ में अपील की । ज्ञापन में उन्होंने कहा कि ख्वाजा हजरत गरीब नवाज की दरगाह भारत के सभी धर्मों के लोगों की आस्था का केंद्र है तथा संपूर्ण विश्व में शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र में सद्भावना की मिसाल है हजरत ख्वाजा गरीब नवाज साहब के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी, खुलेआम सार्वजनिक रूप से षडयंत्र पूर्वक जानबूझकर टीवी चैनल पर न्यूज़ 18 के अंदर अनिष देवगन के द्वारा की गई जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है । यह टिप्पणी जो की गई व भड़काऊ है देश को तोड़ने वाली टिप्पणी है जिसकी वजह से आपसी सद्भावना एवं ख्वाजा साहब को मानने वाले सभी धर्मों के लोगों की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी है और आस्था व दरगाह शरीफ की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है । इसीलिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर न्यूज़ एंकर अनिष देवगन के विरुद्ध भारतीय प्रेस परिषद के माध्यम से कानूनी कार्यवाही की मांग की गई और उनकी पत्रकारिता पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई इस अवसर पर गरीब नवाज सूफी मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष से जुल्फिकार चिश्ती, काजी मुनव्वर अली, हाजी रईस कुरैशी,अब्दुल नईम खान, नफीस मियां चिश्ती, सैयदा असमत बीबी आदि मौजूद रहे ।।।।
Comments
Post a Comment