#AJMER_NEWS भोजन की सेवा में सहयोग करते हुवे विमलेश जैन परिवार ने रोगियों की कुशल क्षेम पूछी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-JUNE-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के प्रांगण में कोरोना संकट के चलते विगत 106 दिन से अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से  लगातार नि:शुल्क भोजन सेवा चल रही है। आज की भोजन सेवा में सहयोग देते हुए विमलेश जैन परिवार ने रोगियों की कुशल क्षेम पूछते हुवे शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की  क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन  ने बताया कि अस्पताल परिसर में अपने रोग का इलाज कराने वाले व उनके परिजनों एवम साथ ही अन्य व्यक्तियों को कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा सुबह एवम शाम को दी जा रही है व अबतक लगभग 57000 व्यक्तियों ने इस सेवा का लाभ लिया है
 सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि क्लब सदस्य ग्रुप के साथी, समाजसेवी व भामाशाहों के सहयोग से लगातार भोजन की सेवा चलाई जा रही है। इसी कड़ी में आज की भोजन सेवा में मोहनलाल विमलेश कुमार जैन खटोड़ परिवार  व अहमदाबाद निवासी ललित जी लोढा आदि का सहयोग रहा। क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष  लायन अतुल पाटनी ने जानकारी दी कि राजकीय गाइड लाइन व सोशियल डिस्टनेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यह सेवा लगातार दी जा रही है।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी