#AJMER_NEWS बंसल अध्यक्ष, विश्नोई सचिव, जाग्रति कोषाध्यक्ष नियुक्त | लायंस क्लब अजमेर शौर्य की नई कार्यकारिणी की घोषणा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-JUNE-2020 ||अजमेर || अजमेर के प्रथम महिला लायंस क्लब अजमेर शौर्य के लाइनेस्टिक वर्ष 2020-21 के पदाधिकारियों की घोषणा की गई । क्लब अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा ने नॉमिनेशन कमेटी को नियुक्त किया । इस समय वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लायंस क्लब की सीमित गतिविधियां होने के कारण घोषणा में बिलम्ब हो रहा है । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कमेटी द्वारा सभी से विचार विमर्श करते हुए स्वविवेक से कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिसमे अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, सचिव लायन ममता विश्नोई, कोषाध्यक्ष लायन जाग्रति केवलरामानी को बनाया गया । नई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक जुलाई, 2020 से 30 जुन, 2021 तक रहेगा।
Comments
Post a Comment