अविनाश शर्मा बने बहुप्रान्तीय अध्यक्ष निर्वाचित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JUNE-2020 || अजमेर  || लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के लायनेस्टिक वर्ष 2020-21 के चुनावों में प्रान्त 3233 ई 2 के प्रनतपाल आबूरोड निवासी लायन अविनाश शर्मा निर्वाचित हुए है । प्रांतीय सभापति प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तृतीय ऑनलाइन वार्षिक अधिवेशन  अक्षय - 2020 तीन सत्रों में सम्पन्न हुआ ।  उद्घघाटन सत्र में बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन शंकुतला गोयल,जयपुर ने अध्यक्षता करते हुए उद्धबोधन दिया । इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जेपी सिंह ,नई दिल्ली, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन अरुणा ओसवाल, लायन कमलेश जैन ने संबोधित किया । इंटरनेशनल डायरेक्टर (एंडोरसी) लायन वी के लाडिया उदयपुर ने भी अपने विचार रखे । द्वितीय सत्र में चुनावी प्रक्रिया हुई जिसमें लायन अविनाश शर्मा को निर्वाचित किया गया । पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अरविंद चतुर, उदयपुर, सलाहकार लायन सुरेश गोयल बालोतरा, उपप्रान्तपाल लायन संजय भंडारी उदयपुर, लायन सुधीर गोयल विजयनगर का सहयोग रहा । लायन अविनाश शर्मा के बहुप्रान्तीय अध्यक्ष चुने जाने पर प्रांतीय पदाधिकारियो ने बधाई प्रेषित की है ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी