अविनाश शर्मा बने बहुप्रान्तीय अध्यक्ष निर्वाचित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JUNE-2020 || अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के लायनेस्टिक वर्ष 2020-21 के चुनावों में प्रान्त 3233 ई 2 के प्रनतपाल आबूरोड निवासी लायन अविनाश शर्मा निर्वाचित हुए है । प्रांतीय सभापति प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तृतीय ऑनलाइन वार्षिक अधिवेशन अक्षय - 2020 तीन सत्रों में सम्पन्न हुआ । उद्घघाटन सत्र में बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन शंकुतला गोयल,जयपुर ने अध्यक्षता करते हुए उद्धबोधन दिया । इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जेपी सिंह ,नई दिल्ली, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन अरुणा ओसवाल, लायन कमलेश जैन ने संबोधित किया । इंटरनेशनल डायरेक्टर (एंडोरसी) लायन वी के लाडिया उदयपुर ने भी अपने विचार रखे । द्वितीय सत्र में चुनावी प्रक्रिया हुई जिसमें लायन अविनाश शर्मा को निर्वाचित किया गया । पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अरविंद चतुर, उदयपुर, सलाहकार लायन सुरेश गोयल बालोतरा, उपप्रान्तपाल लायन संजय भंडारी उदयपुर, लायन सुधीर गोयल विजयनगर का सहयोग रहा । लायन अविनाश शर्मा के बहुप्रान्तीय अध्यक्ष चुने जाने पर प्रांतीय पदाधिकारियो ने बधाई प्रेषित की है ।
Comments
Post a Comment