तीमारदारी में लगा हुआ व्यक्ति परमात्मा के समान - ब्र. सुकान्त भईया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-MAY-2020
|| अजमेर || कोरोना वारियर्स ऐसे व्यक्ति हैं जो साक्षात मौत से टककर लेकर पीड़ित की जान बचाने के लिए सिर पर कफन बांध कर निकलते हैं। तीमारदारी में लगा हुआ व्यक्ति परमात्मा के समान होता है। ये शब्द ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र प्रभारी ब्रह्मचारी सुकान्त जैन ने कहे। उन्होंने
लायंस क्लब अजमेर आस्था के द्वारा पीड़ित मानव सेवाकार्यो में लगे संयोजक लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी क्लब अध्यक्ष पदमचंद जैन व दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओं व सहयोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहे।
दिगम्बर जैन महासमिति युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि तीर्थक्षेत्र नारेली प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन द्वारा विगत सोलह दिनों से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन की सुरक्षा कर रहे कोरोना वारियर्स के उपयोग हेतु सम्मान स्वरूप दूध की सेवा में पुलिस लाइन पर अजमेर शहर को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों को व कर्फ्यूग्रस्त खजाना गली क्षेत्र में भेंट किया गया। लायंस क्लब अजमेर आस्था के सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि इस महामारी के प्रकोप से आमजन की सुरक्षा में चौबीस घंटे वारियर्स अपनी सेवा दे रहे हैैं। ऐसे में हमारा यह कर्तव्य बन जाता हैं कि हम सभी योद्धाओं का सम्मान करें। लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सुकान्त भईया का आभार व्यक्त करते हुए सेवा प्राप्त कर रहे वारियर्स के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment