सामाजिक संस्थाएं जरूरतमन्द परिवारों को सेवा देने को सदैव त्तपर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAY-2020
|| अजमेर || लॉकडाउन तृतीय चरण के दौरान 308 किलो पौष्टिक हरी सब्जियां अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला समिति व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान मे वितरित कराते हुवे नगर निगम के पार्षद महेंद्र जैन मित्तल ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंद परिवारों की सेवा करने में सदैव त्तपर है 
महिला समिति अध्यक्ष लायन ज्योत्सना जैन मित्तल व आस्था क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के अनुसार  हरी ताज़ा व पत्तेदार पोष्टिक सब्ज़ियां जिनमे टमाटर,लौकी, ग्वार फली, खीरा ककड़ी, पालक, हरी ककड़ी, तरबूज आदि कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र टीकमगंज केसरगंज क्षेत्र में वितरित कराई गई । 
पार्षद महेंद्र जैन मित्तल व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दोनो संस्थायें पीड़ित मानव सेवार्थ कार्यो में लगी है। इस पुनीत कार्य मे लायन ज्योत्सना महेंद्र जैन मित्तल, समाजसेवी लायन राकेश कमलेश पालीवाल,लायन अतुल मधु पाटनी  का सहयोग रहा
प्रचार प्रभारी सुरेंद्र मित्तल के अनुसार सब्जियां सामाजिक कार्यकर्ता श्री मती रेणुका चौधरी, कनिष्क चौधरी,  क्षेत्र निवासियों व सुदर्शन जैन के माध्यम से वितरित की गई। जिससे 75 परिवार लाभान्वित हुए केंद्र व राज्य सरकार के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर सेवा कार्य सम्पादित कराये जा रहे हैं।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के सचिव लायन अनिल कुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी