कोरोना योद्धाओ का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAY-2020
|| अजमेर || ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे हम सभी के प्राणों की रक्षा कर रहे कोरोना वारियर्स के द्वारा बताए जा रहे दिशा निर्देश का पूर्णतया पालन कर उनको सम्मान दे व जिस प्रकार हमने डेढ़ माह उनके बताए मार्ग पर चल कर इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अपने ऊपर आये संकट को टाला है आगे भी इस प्रक्रिया को अपनाए जिससे हम महामारी के संक्रमण से बच सके
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि नारेली तीर्थ के प्रभारी सुकान्त भईया के सहयोग से विगत तेरह दिनों से एक सो तीस लीटर शुद्ध दूध अजमेर पुलिस लायन व स्वच्छता के लिए समर्पित योद्धाओं हेतु व अन्य कोरोना वारियर्स के लिये व बीस लीटर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रो में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों के उपयोग हेतु निशुल्क दूध भेंट किया जा रहा हैं। श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा हेतु सरकार ने लोक डाउन दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया हैं व नारेली तीर्थ प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन द्वारा लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के माध्यम से कोरोना वारियर्स के सम्मान स्वरूप दूध भेजा जाता रहेगा
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment