AJMER_NEWS विनोद जैन प्रांतीय कोषाध्यक्ष नियुक्त राकेश सेठ सह कोषाध्यक्ष बने
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAY-2020 || अजमेर | लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के वर्ष 2020-21 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने लायन विनोद जैन को प्रांतीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि श्री जैन का राजस्थान, मध्यप्रदेश, का कुछ हिस्सा कार्यक्षेत्र रहेगा । लायन जैन विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए रहकर अभी पुलक राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष है । हाल ही उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन सहायता कोष में 11 लाख रुपये प्रदान किये । प्रांतीय सचिव लायन श्याम नागोरी ने बताया कि राकेश सेठ को प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । सभी लायन साथियों ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की है ।
Comments
Post a Comment