#AJMER_NEWS थकना नही है चलते जाना है- अरुण गर्ग निशुल्क भोजन सेवा का रोगी व उनके परिजन उठा रहे है लाभ
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-MAY-2020 ||अजमेर ||
----------------------------------------------
जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के सहयोग से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में चलाई जा रही अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा में आज समाजसेवी व भामाशाह ने निशुल्क भोजन सेवा की प्रक्रिया का संयोजन कर रहे जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संस्थापक व संयोजक मुकेश कर्णावट के सेवाभाव को अनुकरणीय बताते हुवे कहा कि ऐसे मरीज व उनके परिजन जो ग्रामीण क्षेत्रो से इलाज हेतु अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में इलाज हेतु आ रहे है को बिना भटके खाना मिल जाने वाले को निरंतर जारी रखना चाहिए
जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक अध्यक्ष प्रदीप कोठारी ने बताया कि प्रथम लोक डाउन से पूर्व इस भोजन सेवा से तैयालिस हज़ार व्यक्तियों ने ऐसे समय लाभ उठाया है जब लगभग सभी भोजनालय व होटल्स बंद रहे
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व ग्रुप के मंत्री विपिन जैन ने बताया कि नियमित चल रही भोजन सेवा के अंतर्गत आज छह सौ चालीस व्यक्तियों ने लाभ उठाया हैं
संयोजक मुकेश कर्णावट पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने नियमित भोजन सेवा सहयोगियों के अलावा आज की सेवा में अजमेर ऑटो सेंटर के व्यवस्थापक व पेट्रोलियम व्यापार से जुड़े हुवे अरुण गर्ग का सहयोग रहा
Comments
Post a Comment