#AJMER_NEWS कोरेन्टीन में चल रहे एक सौ पचास प्रवासी मजदूरों को अल्पाहार के साथ फल फ्रूट
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAY-2020 || अजमेर | ग्राम कड़ेल में समूचे भारतवर्ष से लौटकर आये एक सो पचास प्रवासी मजदूरों को चौदह दिन के लिए कोरेन्टीन किया हुआ है। ऐसे सभी मजदूरों को लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,श्री ललित लोढा व विजयकुमार पारीक के सहयोग से एवम आर्य सेवासमिति कड़ेल के तत्वावधान में अल्पाहार कराया गया। साथ ही फल फ्रूट भी भेंट किये गए। क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि आर्य सेवा समिति के संयोजक वीरप्रकाश सोनी ने दूरभाष पर सेवा में सहयोग के लिए क्लब अध्यक्ष को बोला जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए ग्राम कड़ेल सेवा भेजी गई। कार्यक्रम संयोजक वीर प्रकाश सोनी ने बताया कि इन सभी प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने 14 दिन के लिए कोरेन्टीन कर रखा है जिनकी प्रशासन की देखरेख में सार संभाल भी हो रही है। इन्हें वेद्याचार्य की सहयोग से निर्मित आयुर्वेदिक काढा पिलाया जा रहा है जिससे इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने आगे भी इसी प्रकार की सेवा का ग्रामवासियों को आश्वासन दिया। लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment