#AJMER_NEWS ग्राम सूरजपुरा,किटाप व कुम्हारिया में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होमियोपैथ पिल्स की सौ शीशिया व सो वॉशेबल फ़ेसमास्क वितरण
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा एवम प्राज्ञ सेवा समिति के सहयोग से ग्राम सूरजपुरा,किटाप व कुम्हारिया में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होमियोपैथ डॉक्टर गोपीकिशन शर्मा के निर्देशन में निर्मित होमियोपैथिक पिल्स की सौ शीशिया व सो वॉशेबल फ़ेसमास्क मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री राकेश पारीक के मुख्य आथित्य में व ग्राम मांगलियावास के पूर्व सरपंच सुरेश कासलीवाल के संयोजन में भेंट किये गए व ग्रामवासियों को इन्हें नियमित उपयोग में लाने की शपथ दिलाई
कार्यक्रम संयोजक लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रो में फेल रहा हैं इसलिए यह वॉशेबल फ़ेसमास्क का विधायक जी के करकमलों द्वारा तीन ग्राम के ग्रामवासियों को भेंट किये गए व ग्रामवासियों को कोरोना महामारी वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि प्राज्ञ सेवा समिति के उमराव मल बोहरा,लॉयन पदम चंद जैन व समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से नियमित अलग अलग स्थानों पर होमियोपैथिक पिल्स व निर्मित यह वॉशेबल फेसमास्क निशुल्क वितरित किये जा रहे है
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment