#AJMER_NEWS आस्था ने डाक बंगला पर भेजी शीतल सरस छाछ सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2020 || अजमेर ||
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज अजमेर शहर में राशन वितरण के कार्य मे लगे अधिकारियों व कर्मियों के लिए उपयोग में आने हेतु शीतल पेय सरस छाछ क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के सहयोग से उपलब्ध करवाई गई
कर्यक्रम संयोजक लायंस वलब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि यह छाछ डाक बंगला पर अजमेर जिला रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन के माध्यम से सभी के उपयोग में आएगी ।
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
Comments
Post a Comment