आओ मिलकर जरूरतमन्दों तक सेवा पहुंचायें

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-MAY-2020
|| अजमेर || लॉकडाउन के दौरान जहां जरूरतमंद लोगो का पेट भरने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग भरे हाथो को आगे बढ़ते हुए विषम परिस्थिति मे  945 किलो पौष्टिक हरी सब्जियां श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति, अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला समिति व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान मे वितरित कराई गई 
पीड़ितो की सेवा हेतु पहचान रखने वाली विश्वव्यापी संस्था की सदस्या एवं महिला समिति अध्यक्ष लायन ज्योत्सना जैन मित्तल व आस्था क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के अनुसार 945 किलो हरी ताज़ा सब्ज़ियां जिनमे टमाटर, लौकी, तुराई, भिंडी, खीरा ककड़ी, पालक, हरी मिर्ची, हरी ककड़ी, चकुंदर,आदि सरावगी मोहल्ला, लूणकरण का अहाता, नगरा , रामगंज कच्ची बस्ती , वार्ड 1 यूआईटी बेम्बू क्वार्टर, नोसर, व नादर का तालाब आदि क्षेत्रों में वितरित कराई गई। 
पार्षद महेंद्र जैन मित्तल व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु तीनो सामाजिक संस्थायें पीड़ित मानव सेवार्थ कार्यो में लगी है। इस पुनीत कार्य मे लायन ज्योत्सना महेंद्र जैन मित्तल, श्री दिगम्बर जैन महासमिति युवामहिला संभाग की अध्यक्ष मधु पाटनी, लायन अतुल पाटनी, लायन रमेश मोटवानी, अशोक टाक का सहयोग रहा। 
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के अनुसार सब्जियां रितु जैन, ममता जैन, मधु, इंद्र सिंह परिहार, राजू झांझरी, योगेश रामचंदानी, मेहबूब पेंटर, जीतू, प्रेम देवड़ा, अमज़द पठान आदि क्षेत्र निवासियों के माध्यम से वितरित की गई। इससे 300 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए। केंद्र व राज्य सरकार के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर सेवा कार्य सम्पादित कराये जा रहे हैं।
दिगम्बर जैन महिला महासमिति की मंत्री सोनिका भैंसा ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी