वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रांतीय केबिनेट मीटिंग आयोजित चुनाव अगले वर्ष कराने का निर्णय

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-APR-2020
|| अजमेर ||  लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की प्रांतीय मीटिंग अन्तराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार प्रांतीय पदाधिकारियों को आमंत्रित कर प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित इस मीटिंग में प्रान्तपाल, पूर्व प्रान्तपालगण, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय कार्यालय के पदाधिकारी सहित अन्य ने भाग लिया । प्रांतीय सभापति  प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि 12 अप्रैल को उज्जैन में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लोकडाउन के कारण स्थगित हो जाने से प्रान्तपाल, उप प्रान्तपाल प्रथम व द्वितीय के चुनाव व पदोन्नत के संबंध में प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों से गहनता से विचार विमर्श कर सुझाव प्राप्त कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय निदेशक एंडोरसी लायन डॉ वी के लाडिया एवम राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश लायन पानाचंद जैन ने बातचीत की शुरुआत करते हुए इस विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला । निवर्तमान प्रान्तपाल लायन डॉ डी एस चौधरी, पूर्व मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन अरविंद चतुर, पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल , लायन ओ एल दवे ने वार्ता में भाग लेते हुए कहा कि जंहा तक प्रथम उपप्रान्तपाल को प्रान्तपाल बनाने एवम द्वितीय उप प्रान्तपाल को प्रथम उपप्रान्तपाल बनाने में अंतरराष्ट्रीय कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जा सकती है । इस संबंध में पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन डॉ ए पी सिंह व अंतरराष्ट्रीय कार्यालय के पदाधिकारी लायन डेविड को सभा की कार्यवाही का विवरण प्रेषित किया जाए । जहां तक उपप्रान्तपाल द्वितीय के पद व चुनाव का संबंध है उसे इस वर्ष न कराकर अगले वर्ष 2020-21 में रिक्त होने वाले प्रथम उप प्रान्तपाल व द्वितीय के चुनाव एक साथ कराए जाने पर विचार व्यक्त किये । इस बाबत उपप्रान्तपाल लायन संजय भंडारी एवम लायन सुधीर गोयल ने भी विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्षो ने भी अपने सुझाव व विचार रखते हुए कार्यवाही का समर्थन किया । मीटिंग में अजमेर से पूर्व प्रान्तपाल लायन मणिलाल गर्ग, लायन सुधीर सोगानी, लायन ओ एल दवे, लायन आर के अजमेरा ने भी अपने अपने विचार रखे । उदयपुर के लायन आर एल कुनावत, लायन अरविंद शर्मा, लायन डॉ आलोक व्यास, कोटा से लायन पूर्णिमा खंडेलवाल, लायन आर पी कचोलिया, लायन राजेन्द्र अग्रवाल, लायन बी वी माहेश्वरी, सिरोही से वी के त्रिवेदी ने भी उप प्रान्तपाल द्वितीय के चुनाव इस बार नही कराकर अगले वर्ष 2020-21 में एक साथ कराने का अनुमोदन किया ।पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल, बालोतरा ने इस कार्यवाही को प्रान्त के हित मे सदभावना पूर्ण एवम एक मत विचारों की प्रंशसा करते हुए कहा कि सभी की राय से बनी इस सहमति से 2020-21 के लिए उप प्रान्तपाल  द्वितीय का चुनाव अगले वर्ष कराया जाना बेहतर होगा । सभी उपस्थित सदस्यो ने प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा, आबूरोड को इस बात के लिए सर्वसम्मति से अधिकृत किया कि वे आज की मीटिंग की कार्यवाही का विवरण पूर्व अन्तराष्ट्रीय निदेशक लायन एपी सिंह एवम अंतरराष्ट्रीय कार्यालय पदाधिकारी लायन डेविड को प्रेषित कर चुनाव इस वर्ष संपादित न कराकर अगले वर्ष होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में एक साथ कराए जाने की अनुशंसा करे । प्रान्तपाल के धन्यवाद के साथ मीटिंग समाप्त हुई ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी