महिला महासंमिति द्वारा जीवदया के सभी प्रयास लगातार जारी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-APR-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिती महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की गोधा गवाड़ी इकाई द्वारा नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की तीन सौ अशक्त गऊमाताओं के लिये हराचारा की एक ट्रॉली भिजवाई गई
गोधा गवाड़ी इकाई की अध्यक्ष अचला सिंघी व मंत्री संतोष बाकलीवाल ने बताया कि निर्यापक मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज ने सभी जैन धर्मावलंबियों के साथ महिला महासमिती की सदस्याओ को आदेश दिया है कि लोक डाउन के कारण जो मूक पशु पक्षी के दाने पानी की व विशेषकर गाय के चारे की कमी आ रखी है उसकी आपूर्ति के सभी प्रर्यन्त करे
महिला महासमिती की युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि गुरुवर के आदेश की पालना में संमिति द्वारा नियमित अजमेर की अन्य गौशालाओ में हराचारा व खाकला डलवाया जा रहा हैं
मधु पाटनी
अध्यक्ष
युवामहिला संभाग अजमेर
Comments
Post a Comment