साहित्यकार और कवित्री सुमन शर्मा की रचना "दर्द ने जब भी पाला हमको"
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-APR-2020
|| अजमेर || साहित्यकार और कवित्री सुमन शर्मा की रचना
"दर्द ने जब भी पाला हमको"
दर्द ने जब भी पाला हमको,
तुमने बहुत संभाला हमको।
हम रोए थे वीरानों में,
प्यार बहुत दे डाला तुमने।
हमने सपने जो भी चुने थे,
सच में उनको ढाला तुमने।
गुल जीवन में जो भी खिले थे,
सौरभ का मधु डाला उनमें।
सुख और खुशियां देने को,
अपना सब दे डाला तुमने।
प्रेम सुधा पीने की खातिर,
चखा हलाहल प्याला तुमने।
सुमन शर्मा
Comments
Post a Comment