रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होमियोपैथी पिल्स की दो सौ शीशियां भेंट

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-APR-2020
|| अजमेर ||  लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा प्राज्ञ सेवा समिति के सहयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होमियोपैथी डॉक्टर गोपीकिशन शर्मा के निर्देशन में निर्मित होमियोपैथिक पिल्स जिला रसद कार्यालय के ईओ नीरज जी जैन को सौंपी गई जो आमजन को भेंट कर उन्हें कोरोना महामारी वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक जानकारी देंगे। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि दो सौ व्यक्तियों के उपयोग हेतु निर्मित यह पिल्स जिला रसद कार्यालय द्वारा राशन वितरण के समय आमजन को सौंपी जाएगी। क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने जानकारी दी कि क्लब द्वारा पूर्व में भी यह सुविधा आमजन को निशुल्क भेंट की गई है। इस अवसर पर लायन विकास ललवानी भी मौजूद रहे।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी