महिला महासमिति ने अक्षय तृतीया पर्व बहुत ही भक्तिभाव से मनाया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-APR-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा अक्षय तृतीया पर्व बहुत ही भक्तिभाव एवम हर्षोल्लास से मनाया गया
युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 आदिनाथ भगवान को छह माह पश्चात राजा श्रीयांस के यहां आहारदान में इक्क्षु रस से पारणा होने के कारण पूरे शासन में आज का दिन अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता हैं तभी से यह दान की प्रथा चली हैं व जैन धर्म के व्यक्ति इस दिन को दान दिवस के रूप में मनाते है
महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला ने बताया कि गुरुवर निर्यापक मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज ने अपने मुखारबिंद से लाइव आदिनाथ भगवान का विधान जिसे सम्पूर्ण समाज ने अपने अपने घर मे रहकर टी वी के माध्यम से इसका अनुसरण किया
मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि महाराज श्री के निर्देशानुसार आज के दिन सभी सदस्याओ ने जरूरतमन्दों के लिए दानराशि निकाली साथ ही संमिति की परम संरक्षक आशा जैन शुभम व अलका बोहरा के सहयोग से ज्ञानोदय गऊशाला की आठ सौ गऊमाताओ को हराचारा व गुड़ अर्पण किया साथ ही जरूरतमंद असहाय व्यक्तियों सहित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा कराई जा रही है
अंत मे संमिति की युवा संभाग मंत्री सोनिका भैंसा ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया
मधु पाटनी अध्यक्ष
युव महिला संभाग अजमेर
अजमेर
Comments
Post a Comment