महेंद्र सिंह रलावता के जन्म दिवस के अवसर पर गरीबों में किया गया सेवा कार्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-APR-2020
|| अजमेर ||   महेंद्र सिंह रलावता के जन्म दिवस के अवसर पर  गरीबों में किया गया सेवा कार्य


 प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव और अजमेर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता ने अपना जन्म दिन पूजा, अर्चना, दान - धर्म एवं सादगी के साथ मनाया। 
अजमेर  में अपने हंसमुख एवं मिलनसार स्वाभाव के कारण रलावता शहर  के सभी जाती धर्मों के बुजुर्गों, प्रौढ़ वर्ग तथा युवाओं सहित सभी वर्गों  में प्रिय हैं। बतौर राजनेता उनकी साफ़ सुधरी और बेदाग़ छवि के चलते  एवं के जन्म दिन पर उन्हें बधाई देने का दिन भर दौर चलता रहा।  चूँकि अभी देश में लॉक डाउन लगा हुआ है इस लिए इस वर्ष उन्हें सभी लोगों ने फ़ोन पर ही उन्हें बधाई दी।  इसके अलावा सोशल मीडिया का प्रत्येक प्लेटफार्म रलावता के जन्मदिन की बधाई देने वालों की पोस्ट से भरा नज़र आया। 
रलावता के जन्म दिन पर उनके मित्रों, रिश्तेदारों, सहयोगियों एवं प्रशंषकों ने दिन भर विभिन्न तरह के दान धर्म कर मंदिर, मज़्जिदों, चर्चों एवं गुरुद्वारों में पूजन कर उनकी लम्बी उम्र एवं स्वास्थ्य की दुआएं मांगी।
इसी कड़ी में शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव राजनारायण आसोपा, राजेंद्र नरचल, पूर्व सचिव सचिव जय गोयल, पूर्व प्रवक्ता राजेंद्र वर्मा,  पूर्व पार्षद अनिल कोठारी आदि ने शहर की सड़कों पर घूमने वाली गौ माता व् अन्य जानवरों को और गौशाला में जाकर गौ माता, बछड़ों एवं नंदी को हारा चारा खिलाया गया।   जरुराद मंद 250 से अधिक व्यक्तियों को खाना खिलाया गया एवं  पुष्कर जाकर बंदरों एवं गायों को ब्रेड एवं केले खिलाए गए। इसी प्रकार दरगाह में खादिम द्वारा अनवर हुसैन द्वारा महेंद्र सिंह रलावता के दीर्घायु होने के लिए दुआ मांगी। इसी प्रकार सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था के मनीष गोयल, राहुल गोयल, देवेंद्र गुप्ता, नोरत बंसल, विनोद बंसल, यतीश अग्रवाल, राधिका सोनी आदि के द्वारा भी 1000 किलो हारा चारा गौ माता को खिलाया।
रलावता के जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व विधायक हाजी कयूमखान ने 200 भोजन के पैकेट जरूरतमन्द लोगो में वितरित किये।  साथ ही  पूर्व पार्षद प्रत्याशी प्रभु गुर्जर ने अपने वार्ड में रामदेव नगर बडी एवं छोटी आंतेड में जरूरत मंद परिवारो को लगभग साढे चार सौ आटे के कटटे एवं खाद्य सामग्री वितिरित किये। इसी प्रकार  पर धर्माराम गुर्जर, विनय शर्मा, विजय देवडा, अनिल जॉर्ज,हरी राम गुर्जर, गजेन्द्र सिंह, किशन आदि समाजसेवी उपस्थित रहे। साथ ही साथ सभी ने मुक पशु-पक्षियों के लिए अपने-अपने घरो पर दाना पानी की व्यवस्था की।


रलावता के जन्मदिवस के अवसर पर अजमेर अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष अब्दुल रशीद एवं सुनील माथुर द्वारा गौमाताओं को भोजन स्वरूप हरा चारा खिलाया गया ओर परमात्मा से महेन्द्र सिंह रलावता के दीर्घायु, बेहतर स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना कीजन्मदिवस के अवसर पर युवा नेता मुकेश राठौड एवं भरत सिंह राणा ने नगर निगम प्रशासन को मास्क भेंट किये। जिस प्रकार नगर निगम प्रशासन और सफाई कर्मी दिन रात एक करके कोरोना महामारी से जंग लड रहे है, उनके सुरक्षा के दृष्टि हेतु 400 मास्क नगर निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता को भेंट किये।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी