लायंस क्लब अजमेर आस्था ने किया अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा दी जा रही भोजन सेवा में सहयोग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-APR-2020
||अजमेर|| कोरोना वायरस महामारी से आमजन की सरकार द्वारा नागरिक सुरक्षा की जा रही है इसलिये ज़िला प्रसाशन द्वारा लोक डाउन कर रखा है अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन फाईसागर रोड़ पर असहाय व कोई भी ऐसे व्यक्ति को किसी भी कारणवश भोजन नही बना पा रहे है को लगातार शुद्ध एवम सात्विक भोजन लायंस क्लब अजमेर आस्था के सहयोग से उपलब्ध कराया जा रहा है । आज बुधवार, दिनाँक 1 अप्रैल को लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवम लायन गौतमचंद जी लुनावत 1500 रुपये एवम लायन दिनेश अंजना शर्मा 1000 रुपये के सहयोग से एक टिन खाद्यतेल,पुलाव हेतु चावल का कट्टा व मसाले दिलाये गए ।
क्लब अध्यक्ष पदमचंद जैन ने बताया कि आज के सेवा सहयोग से 400 व्यक्ति सुबह (पूड़ी सब्जी) व शाम को लगभग 300 व्यक्तियों को पुलाव खिलाये जायेंगे
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड़ सचिव
Comments
Post a Comment