ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन,आस्था क्लब एवम महिला महासमिति द्वारा दूध की सेवा जारी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था व दिगम्बर जैन महिला महासमिति द्वारा नारेली तीर्थ के प्रभारी सुकान्त भईया के सहयोग से आज लगातार नवे दिन एक सौ दस लीटर शुद्ध दूध अजमेर पुलिस लायन पर व डाक बंगला पर कोरोना वारियर्स के लिए व लोहागल रोड़ पर रहवासियों के लिए बीस लीटर दूध निशुल्क दूध भेंट किया गया कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि नारेली तीर्थ प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान स्वरूप दूध भेजा जा रहा हैं जिसे क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी द्वारा सम्मान सहित वारियर्स के लिए पहुचाया जा रहा हैं
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन व दिगम्बर जैन महासमिति की युवामहिला संभाग अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के प्रति आभार ज्ञापित किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment