अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन ने 750 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा भी दिया जा रहा है नियमित सहयोग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-APR-2020
|| अजमेर || 
 अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा  प्रतिदिन भोजन की सेवा दी जा रही हैं इस सेवा में लायंस क्लब अजमेर आस्था प्रतिदिन अपना आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहा हैं
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमेन बाबूलाल साहू टीम द्वारा नियमित फॉयसागर रोड़ पर जरूरतमंद, असहाय व जिन घरों में किसी कारणवश चूल्हा जलाने की व्यवस्था नही है उनतक भोजन के पैकेट्स पहचाये जा रहे है
लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब के सेवाकार्यो में सहयोग करने वाले गोपीचंद जी लोढा एवम अन्नपुर्णा सेवा समिति के अन्य भामाशाहो के सहयोग से  निर्मित भोजन का 750 व्यक्तियों ने लाभ उठाया
 अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू ने बताया कि काली मंदिर, श्याम नगर, फाईसागर रोड ,मोची मोहल्ला, कीर्ति नगर ,बोराज रोड, नागफणी ,बड़ी नागफनी,
 संजय नगर, रामनगर ,
माली मोहल्ला, आदि के आसपास  क्षेत्र के लोगों को भोजन दी गई सेवा दी गई
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
बाबुलाल साहू
चेयरमैन
अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन 
मोबाइल नम्बर 9829164741


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी