#AJMER पृथ्वीराज ने किया पीएम केअर फण्ड में सहयोग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-APR-2020
|| अजमेर || कोरोना वायरस को लेकर लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा ने प्रान्त के सभी लायन साथियों से सहयोग की अपील की है । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज ने भी सहयोग कर इस कोरोना संकट की रोकथाम के लिए सहयोग किया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व इस समय कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है । लायंस क्लब इंटरनेशनल ने भी इस महामारी के विरुद्ध युद्ध छेड़ रखा है । इसी संदर्भ में प्रान्तपाल ने प्रान्त के सभी क्लब से इस मिशन में तन, मन एवम धन से यथाशक्ति सहयोग करने की अपील की है । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि प्रान्तपाल की अपील को ध्यान में रखते हुए क्लब कोषाध्यक्ष लायन त्रिलोक गोयल ने प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन आशीष गर्ग को 13200 की राशि प्रदान की । ताकि इस महामारी से निपटने में सरकार संसाधन जुटाने में उपयोग कर सके । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने कहा कि लायंस क्लब प्रथ्वीराज हमेशा विपदा के समय आगे रहा है । अभी भी मानवजाति की रक्षार्थ क्लब ने आगे बढ़कर पहल की है । इस अवसर पर लायन पारस ललवानी, लायन अरुण जैन, लायन कैलाश अग्रवाल, लायन राजेश जादम, लायन राजेन्द्र जैन, लायन राजेश बोहरा, लायन हितेश गर्ग, लायन सत्येंद्र जैन सहित अन्य मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment