#AJMER जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व फ़ूड पैकेट वितरित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा कोरोना महामारी के कारण चल रहे लोक डाउन में जरुरतमंदों को रोजाना भोजन वितरित किया जा रहा है । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम फ़ूड फ़ॉर हंगर के तहत क्लब द्वारा ये सेवाएं की जा रही है । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि क्लब सदस्यो के सहयोग से 13 अप्रैल से रोजाना सुबह व शाम विभिन्न इलाको फॉयसागर रोड, सांसी बस्ती, मजदूरों, पुष्कर रोड, साधु बस्ती में 200 पैकेट खाने के वितरित किये जा रहे है । कोषाध्यक्ष लायन त्रिलोक गोयल ने बताया कि इसके अलावा 15 गरीब परिवारों को सुखी खाद्य सामग्री भी प्रदान की गई । जिसमें एक परिवार के लिए समुचित उपयोगी खाद्य सामग्री शामिल है । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि पुष्कर रोड स्थित नवग्रह कॉलोनी में शिव मंदिर में हलवाई द्वारा पूड़ी सब्ज़ी बना कर पैकेट बनाये जा रहे है । जहां से वितरण किया जाता है ।
Comments
Post a Comment