#AJMER 50 परिवार को रोटी बनाने हेतु आटा भेंट किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा गुरुवार,2 अप्रैल 2020 को प्रातः 9.30 बजे ऋषि घाटी के सामने स्थित बंजारा बस्ती यादव बस्ती में रोटी बनाने हेतु क्लब के सेवाभावी सदस्य लायन विकास ललवानी के सहयोग से आटा का वितरण किया गया
क्लब के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि क्लब द्वारा अभी हाल ही में स्पॉन्सर क्लब लायंस क्लब अजमेर नारीशक्ति की अध्यक्ष लायन मंजुला जैन के नेतृत्व में क्लब की सेवा से 50 परिवार लाभान्वित हुवे
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड व संयोजक लायन शिवप्रसाद सोनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे जानकारी दी इस सेवा में लायन अतुल पाटनी ने सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment