अब नहीं रहेगी सब्जियों की किल्लत सोमवार से पटेल मैदान में शुरू हो जाएगी आगरा गेट सब्जी मण्डी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-APR-2020
|| अजमेर ||  अब नहीं रहेगी सब्जियों की किल्लत
सोमवार से पटेल मैदान में शुरू हो जाएगी आगरा गेट सब्जी मण्डी
ब्यावर रोड सब्जी मण्डी भी शुरू, कम होगा दबाव
  (नेमीचंद तम्बोली)। अजमेर शहर में सब्जियों की किल्लत अब नहीं रहेगी। जिला प्रशासन, फल एवं सब्जी मण्डी प्रशासन तथा व्यापारियों के बीच वार्ता के बाद यह मुद्दा सुलझा लिया गया है। कई दिनों से बंद पड़ी आगरा गेट सब्जी मण्डी को सोमवार से जयपुर रोड स्थित पटेल स्टेडियम में शुरू कर दिया जाएगा। ब्यावर रोड की सब्जी मण्डी भी आज शाम से शुरू कर दी गई। दोनों ही मंडियों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का पालन किया जाएगा।
     अजमेर शहर में सब्जियों की कमी दूर करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री विशाल दवे, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री भगवंत सिंह राठौड, जिला रसद अधिकारी श्री हीरालाल मीणा, श्री अरविंद सेंगवा एवं फल व सब्जी मण्डी सचिव श्री मदन लाल सैनी ने व्यापारियों से चर्चा की। बैठक में सुझाव आया कि ब्यावर रोड सब्जी मण्डी से दबाव कम करने के लिए आगरा गेट सब्जी मण्डी को पुनः शुरू किया जाना आवश्यक है। आगरा गेट सब्जी मण्डी को जयपुर रोड स्थित पटेल स्टेडियम में संचालित किया जा सकता है।
     बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगरा गेट स्थित सब्जी मण्डी के सभी व्यापारी सोमवार प्रातः से पटेल स्टेडियम में अपना व्यापार शुरू करेंगे। सभी आढ़तिये एवं व्यापारी यहां पर किसानों से उनकी सब्जियां एवं फल खरीदेंगे। व्यापारियों को पास से प्रवेश मिलेगा। पटेल स्टेडियम में नगर निगम द्वारा छाया, पानी एवं सैनेटाइजेशन की व्यवस्था करवायी जा रही है। किसान बगैर पास ही पटेल मैदान में अपनी फसल बेच सकेंगे। इसके साथ ही रिटेलर दुकानदार यहां से सब्जियां खरीद कर अपने अपने इलाकों में बेचेगें। आमजन यहां सब्जी लेने नहीं आ सकेगा।
     मण्डी सचिव श्री सैनी ने बताया कि ब्यावर रोड स्थित सब्जी मण्डी से दबाव कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। ब्यावर रोड सब्जी मण्डी शुरू कर दी गई है। यहां पर एक बार में व्यापारियों एवं रिटेलर दुकानदारों के दस-दस टैम्पों को प्रवेश दिया जाएगा ताकि ज्यादा भीड इकठ्ठा ना हो। दोनों मण्डियों में बगैर मास्क किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। व्यापारी, हम्माल,किसान, रिटेलर दुकानदार एवं अन्य समस्त संबंधित व्यक्ति मास्क पहनकर ही काम कर सकेंगे। दोनाें ही मण्डियों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनेटाइजेशन का भी ख्याल रखा जाएगा। ब्यावर रोड मण्डी में सायं 6 बजे से काम शुरू कर दिया गया है। पटेल मैदान मण्डी कल प्रातः शुरू होगी।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी