शिया समुदाय की तरफ से 5 मार्च को शाम चार बजे मजार पर चादर पेश की जायेगी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAR-2020
|| अजमेर || शिया समुदाय की तरफ से 5 मार्च को शाम चार बजे मजार पर चादर पेश की जायेगी ।
विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती र.अ के 808 वे उर्स के मौके पर शिया समुदाय की तरफ से गुरूवार शाम चार बजे मजार शरीफ पर चादर व अकीदत के फूल पेश किये जायेंगे । सभी मोमेनिन से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद मे शिर्कत करके सवाबे दारेन हासिल करे।
नोट-: गुरूवार शाम चार बजे दरगाह के अन्दर हुजरा नम्बर 58 पर सबको जमा होना है । वही से चादर पेश करने के लिये रवाना होगे ।
Comments
Post a Comment